न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर मुखिया डांगा के पास वाहन के बकाए किश्त को लेकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रक चालक धर्मेंद्र सिंह और उसके बेटे संदीप सिंह के साथ मारपीट की. कर्मचारियों ने दोनो को लाठी डंडों से पीट–पीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पीसीआर वाहन मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां दोनो का इलाज कराया गया. धर्मेंद्र को हल्की चोटें आई है जबकि उनके बेटे संदीप को सिर पर चोट आई है. घटना के संबंध में धर्मेंद्र ने बताया कि वे ट्रक लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हे रास्ते में रोका और किश्त बाकी होने की बात कही. इसपर जब उन्होंने अपने मालिक से बात की तो मालिक ने बताया कि किश्त का भुगतान कर दिया गया है. कर्मचारी इतने पर भी नही माने और ट्रक को गोदाम में खड़ी करने को कहा. गोदाम में जाते ही सभी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.