न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस ने बुधवार को जमशेदपुर के एक आरोपी को ₹30000 में पिस्टल बेचने वाले आर्म सप्लायर गणेश कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया है। गणेश कुमार बिहार के पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र के लख रोड बाटा गंज रामजी चक गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया और जमशेदपुर लाकर एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले साल 14 मई को पुलिस ने करना सिंह उर्फ कल्लू को एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। करना सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसने पटना के दीघा थाना क्षेत्र के गणेश कुमार से ₹30000 में पिस्टल खरीदी है। इसी के बाद पुलिस ने गणेश कुमार गिरफ्तार कर जेल भेजा है।