न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिस्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को भारत की टीम ने नेपाल को 5-1 से हरा दिया। भारत की टीम ने नेपाल के खिलाफ पांच गोल किए। लिंडा कॉम ने 23 वें 38 वें और 61 वें मिनट में तीन गोल दागकर हैट्रिक बनाई सिल्की देवी ने 16 मिनट और अनिता कुमारी ने 54 वें मिनट में गोल दागा। जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ एक गोल कर सकी। अब भारत का अगला मुकाबला 25 मार्च को बांग्लादेश की टीम से होगा। गौरतलब है कि जमशेदपुर में सैफ देशों का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें भारत बांग्लादेश और नेपाल की महिला फुटबॉल टीम हिस्सा ले रही है।