Home > Crime > टेल्को थाना पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

टेल्को थाना पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस उसकी कई महीने से तलाश कर रही थी। मुस्तफा अंसारी ने पिछले साल 11 सितंबर को टेल्को थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस उसके खिलाफ छापामारी कर रही थी। शनिवार को पुलिस को पता चला कि वह आदित्यपुर की मुस्लिम बस्ती में मौजूद है। पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
खास महल चौक के पास शराब खरीदने गए गम्हरिया के युवक से मारपीट कर छीन लिए सात हजार रुपये
परसुडीह थाना क्षेत्र के खास महल चौक के पास दुकान पर शराब लेने गए गम्हरिया के युवक प्रदीप गोराई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। मारपीट कर प्रदीप गोराई का ₹7000 छीन लिया है। प्रदीप गोराई ने यह आरोप लगाते हुए परसुडीह थाने में गोल पहाड़ी के रहने वाले शुभम झा और दो अज्ञात युवकों पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छोटा गोविंदपुर में एक व्यक्ति की जमीन पर कर लिया कब्जा, विरोध करने पर पीटकर किया लहूलुहान
परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर में साधन कैवर्तो नाम के एक व्यक्ति की जमीन पर जितेन गोप ने कब्जा कर लिया है। साधन के कैवर्तो ने बताया कि जितेन उसकी जमीन पर निर्माण शुरू करा रहा था। साधन ने निर्माण कार्य का विरोध किया तो जितेन ने उसके साथ मारपीट की। साधन कैवर्तो के आवेदन पर परसुडीह थाना पुलिस ने जितेन गोप के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बागबेड़ा थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बागबेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेज जेल भेज दिया है। आरोपी नागेंद्र गिरी को बजरंग नगर से गिरफ्तार किया बजरंग टेकरी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस नागेंद्र की कई दिनों से तलाश कर रही थी। उसे पता चला कि शनिवार को नागेंद्र अपने घर पर मौजूद है। इस पर पुलिस ने बजरंग टेकरी में छापामारी कर नागेंद्र को गिरफ्तार किया और लिखा पढ़ी करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया।

भिलाई पहाड़ी के पास त्रिवेणी कंपनी के सामने से युवक की बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के पास त्रिवेणी कंपनी के सामने से सिमुलडांगा के रहने वाले रिंटू गोराई की बाइक चोरी चली गई है। इस मामले में पुलिस ने रिंटू गोराई के आवेदन पर शनिवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
सुंदरनगर में रेलवे फाटक के पास से जिओ टावर की बैटरी चोरी, प्राथमिकी दर्ज
सुंदर नगर थाना क्षेत्र के भुरीडीह रेलवे फाटक के पास से जिओ टावर की बैटरी चोरी चली गई है। इस मामले में टावर के मैनेजर बिहार के बक्सर के रहने वाले अनुराग कुमार के आवेदन पर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू नाला के पास दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में दबंगों ने रोहित झा नामक युवक पर हमला बोल दिया। इन लोगों ने रोहित झा के साथ मारपीट की है। शनिवार को रोहित झा के आवेदन पर पुलिस ने निर्मल रजक, दीपक रजक और सुमन रजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
विवाहिता को दहेज के लिए किया गया प्रताड़ित, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज
कदमा थाना क्षेत्र के मंदिर पथ भाटिया बस्ती में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया है। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता प्रतिमा सिंह के आवेदन पर उनके पति प्रदीप कुमार सिंह, भाई संजीत सिंह और लालजी सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपी सरायकेला के ईचागढ़ के चारगो मोहल्ला के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बिष्टुपुर थाना पुलिस ने छापामारी कर बैंक कॉलोनी के रहने वाले युवक के पास से बरामद किया गांजा, भेजा जेल

बिष्टुपुर थाना पुलिस ने बिष्टुपुर के बैंक कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक कुमार को गांजा के साथ पकड़ा है। पुलिस ने शनिवार को लिखा पढ़ी करने के बाद अभिषेक कुमार का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। अभिषेक के पास से 7 पुड़िया गांजा बरामद हुआ है।

सिदगोड़ा थाना पुलिस ने एग्रिको के रहने वाले सुमित मुखी को गांजा के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिदगोड़ा थाना पुलिस ने एग्रिको के रहने वाले सुमित मुखी को गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुमित मुखी एग्रिको के रोड नंबर 11 क्वार्टर नंबर 9 का रहने वाला है। सुमित मुखी के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में पिछले साल 18 दिसंबर को केस दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस सुमित की तलाश कर रही थी। सुमित गांजा बेचता था। लेकिन जब पुलिस ने छापामारी की थी। तो उसके अन्य साथी पकड़े गए थे, जिन्हें जेल भेज दिया गया था। सुमित फरार हो गया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!