Home > Jamshedpur > SSP ने कदमा में छापामारी कर नशा करने वाले 20 लोगों को किया गिरफ्तार, सात मोटरसाइकिल बरामद

SSP ने कदमा में छापामारी कर नशा करने वाले 20 लोगों को किया गिरफ्तार, सात मोटरसाइकिल बरामद

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने भारी फोर्स लेकर सोमवार को क्षेत्र के रानी कुदर, शास्त्री नगर, भाटिया बस्ती और घोड़ा चौक आदि संदिग्ध स्थानों पर छापामारी की गई। घरों में दारू की पिलाई जा रही थी ‌ वहां भी छापामारी की गई। कुल 20 लोगों को में गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। यह 20 लोग नशे में थे और अड्डे बाजी कर रहे थे।
गौरतलब है कि जमशेदपुर में जिला पुलिस की ओर से नशेड़ियों और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन कदमा थाना क्षेत्र में जांच करने पहुंचे। उनके साथ थाना प्रभारी मनोज ठाकुर और दल बल मौजूद था। अभियान की शुरुआत रानीकुदर से की गई। यहां नशा करते कई लोगों को पकड़ा गया। यहां से एसएसपी रामनगर पहुंचे जहां जांच अभियान चलाया गया। इसके अलावा भाटिया बस्ती और कदमा बाजार में भी जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा नशेढियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से नशे का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने कई घरों में घुसकर नसेढियों को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ घरों में नशे का सामान बेचा जाता है। कुछ जगहों पर अवैध शराब बेची जाती थी। यहां घुसकर पुलिसकर्मियों ने नशा कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। इधर पुलिस को इस कार्रवाई को देखकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ हुआ. पुलिस सभी से थाने में पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने बताया कि आज कदमा में अभियान के दौरान नशेड़ियों को पकड़ा गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!