न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में नर्सों की काफी कमी है। 270 नर्स की जरूरत है। जबकि अभी 27 नर्स ही मौजूद हैं। बाकी 243 नर्सों की भर्ती करनी होगी। माय कंट्री इज माय फैमिली संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार से मुलाकात की और एमजीएम की स्थिति सुधारने की मांग की। इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मोहम्मद शमीम ने बताया कि वह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मांग करते हैं कि एमजीएम अस्पताल में नर्सों की बहाली की जाए। साथ ही MRI मशीन उपलब्ध कराई जाए। अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन ज्यादातर खराब रहती है। इसे सुधारा जाए।अस्पताल में यह सभी जांच मुफ्त हो और लोगों को दवाएं भी मुफ्त अस्पताल से ही दी जाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब भाजपा सरकार थी। तब भी एमजीएम अस्पताल की स्थिति खराब थी और अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में भी वही स्थिति है। उन्होंने मांग की कि एमजीएम अस्पताल की स्थिति सुधारी जाए। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके।