Home > World > इसराइल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, दो नागरिकों की मौत

इसराइल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, दो नागरिकों की मौत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : सीरिया के दमिश्क का आसमान सोमवार की सुबह धमाकों से गूंज उठा। इंडिया का भी एयर डिफेंस सिस्टम तैयार हो गया। बाद में पता चला कि इजरायल ने लेबनान की राजधानी की तरफ से मिसाइल हमला किया है। सीरियाई सेना का कहना है कि इस मिसाइल हमले में 2 नागरिक मारे गए हैं। उनका कहना है कि इजरायल की कई मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया गया था। फिर भी कुछ मिसाइल दमिश्क के आसपास गिरी हैं। बताते हैं कि इसराइल में दक्षिणी बेरूत की तरफ अपने लड़ाकू विमानों से यह मिसाइल हमला किया है। सेना का कहना है कि 24 फरवरी को भी इजरायल ने दमिश्क के पास हमला किया था। इसमें 3 सैनिक मारे गए थे। सीरिया और इजरायल के बीच 1967 से तनाव चल रहा है। दोनों देशों के बीच कई युद्ध हो चुके हैं। इजरायल ने सीरिया की गोलन हाइट्स के इलाके पर कब्जा कर लिया था। दूसरी तरफ, इसराइल ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!