न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : नीमडीह का रहने वाला सब्जी विक्रेता उत्पल साह सब्जी बेचने का काम करता है। वह रोज बाइक से सब्जी लेकर आदित्यपुर जाता है और वहीं सब्जी बेचता है। बताते हैं कि गुरुवार को भी वह सब्जी लेकर बेचने के लिए आदित्यपुर जा रहा था। जहां रास्ते में उसकी बाइक पलट गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उसे लेकर साकची केऔ एमजीएम अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज किया गया। सब्जी विक्रेता के सर में गंभीर चोट लगी है।