Home > Business > 28 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा टाटा स्टील संस्थापक दिवस, रविवार को निकलेगी विंटेज वाहनों की रैली

28 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा टाटा स्टील संस्थापक दिवस, रविवार को निकलेगी विंटेज वाहनों की रैली

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की जयंती को लेकर टाटा स्टील संस्थापक दिवस 28 फरवरी से 5 मार्च तक मनाया जाएगा। लेकिन, इससे पहले 27 फरवरी यानी रविवार को शहर में विंटेज कार बाइक रैली निकाली जाएगी। इसमें पुरानी कारें और बाइक्स शामिल होंगी। टाटा स्टील के पास अभी एक विंटेज कार है। लेकिन अन्य विंटेज वाहनों के शौकीनों के कुल 40 विंटेज वाहन इस रैली में शामिल होंगे। इस रैली में 1950 से लेकर 1975 तक के वाहन शामिल होंगे। यह रैली बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से सुबह 7:00 बजे निकलेगी और शहर में साढे 8 किलोमीटर का भ्रमण करेगी।इस बात की जानकारी देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाटा स्टील के डिप्टी प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बताया कि पूरे शहर को सजाया जा रहा है। पहले यह संस्थापक दिवस जुबली पार्क तक सीमित रहता था। अब यह पूरे शहर का फेस्टिवल बन गया है। शहर की 30 नई पुरानी और मशहूर बिल्डिंगों को सजाया जा रहा है। सभी गोल चक्कर को सजाया जा रहा है। यहां लाइटिंग की जा रही है। कदमा सोनारी लिंक रोड जुबली पार्क के पास दूसरा फेवरेट स्पाट है। यहां लोग घूमने जाते हैं। यहां साइकिल ट्रैक बनाया गया है। इसे सुंदर बनाया गया है। सड़क को साढे 4 मीटर से बढ़ाकर साढ़े 5 मीटर चौड़ा बनाया गया है। यहां ओपन जिम, पार्किंग स्पॉट और टॉयलेट बनाए गए हैं। जुबली पार्क में 4 सोलर ट्री तैयार किए गए हैं। जिनमें सोलर पैनल लगाया गया है। यह सोलर ट्री रोज गार्डन और फाउंटेन के पास होंगे। इस कार्यक्रम में संस्थापक दिवस के दिन 3 मार्च को रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और सीईओ टीवी नरेंद्रन समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!