न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी के रातू रोड पर नवनिर्मित नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में गुरुवार को 221 फल और सब्जी दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गईं। दुकान आवंटन के लिए बैठक नगर निगम में आयोजित की गई थी। इसके पहले 144 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं। इस तरह अब तक 365 दुकानदारों को दुकानें आवंटित हो चुकी हैं। 33 चाय पकौड़ी और अन्य चीजों के दुकानदारों को शनिवार को लॉटरी के जरिए दुकान आवंटित की जाएंगी। रांची नगर निगम रातू रोड पर 10 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट का निर्माण कराया है। यह सब्जी मार्केट अब शुरू हो गया है। दुकानों का आवंटन कर दिया गया है।