Home > Crime > हिंदपीढ़ी में एक‌ लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला, थाने में शिकायत दर्ज

हिंदपीढ़ी में एक‌ लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला, थाने में शिकायत दर्ज


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के ग्वाला टोली चौक के रहने वाले युवक जमील अख्तर पर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ है। गुरु नानक स्कूल के पास जमील अख्तर को रोक कर कुछ लोगों ने एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी और विरोध करने पर हाकी स्टिक और डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ हालत में जमील अख्तर हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे और इस मामले में मुन्ना गली के रहने वाले सरवर उर्फ कोल्हा, नाला रोड के नौशाद और कुर्बान चौक के रहने वाले बबलू समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जमील अख्तर ने पुलिस को बताया कि लोगों ने मारपीट कर उसकी जेब से ₹14370 और सोने की चेन लूट ली है। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!