न्यूज़ बी रिपोर्टर,, रांची : रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ ने बुधवार को रांची नामकुम रेलवे सेक्शन में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान इस सेक्शन के ग्रामीणों को समझाया गया कि रेलवे क्रॉसिंग कब पार करना है। जब रेलवे क्रॉसिंग बंद हो तो उसके नीचे से घुसकर कभी न जाएं और रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दोनों तरफ देख लें कि कोई ट्रेन तो नहीं आ रही है। रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। इसके अलावा आरपीएफ ने रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन पर भी जागरूकता अभियान चलाया। यहां यात्रियों को समझाया गया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन करें। ट्रेनों में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले अपराधियों के बारे में यात्रियों को जानकारी दी गई। उन्हें समझाया गया कि अगर ट्रेन पर कोई कुछ खाने को देता है तो कतई ना खाएं और अलर्ट रहें। रात में परिवार का कोई न कोई एक सदस्य जागता रहे ताकि सामान की हिफाजत हो।