न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के दाई गुट्टू के रहने वाले युवक गुलशन चौधरी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। यह हत्या 6 लोगों ने मिलकर की थी। इसमें से पांच हत्यारों मानगो के आजाद बस्ती के रहने वाले शमशाद, मानगो कब्रिस्तान के पास रहने वाले परवेज अंसारी, आजाद बस्ती के समीर, साकिब और जवाहर नगर रोड नंबर 14 के दानिश खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य हत्या अभियुक्त इमरान अभी भी फरार है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मानगो के दाई गुट्टू के कावेरी रोड का रहने वाला गुलशन कुमार गोलमुरी में एक मेडिकल दुकान में काम करता था। उसने रात 8:00 बजे अपने पिता को फोन किया कि जवाहर नगर रोड नंबर 14 में इमरान नाम के युवक ने उस को किडनैप कर लिया है। पैसा लेकर आइए। फिर दो बार फोन कर बताया कि वह मजाक कर रहा था। वह ठीक ठाक है। थोड़ी देर में आ जाएगा। लेकिन जब युवक नहीं आया तो गुलशन के पिता ने मानो थाने को सूचना दी। इस पर मानगो थाना पुलिस जवाहर नगर रोड नंबर 14 पहुंची तो वहां उसे जमीन पर खून दिखा। गुलशन की बाइक बरामद हो गई। इसके बाद पुलिस ने समीर को गिरफ्तार किया। समीर ने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि गुलशन और सभी लोग एक जगह बैठ कर शराब पिया करते थे। घटना वाले दिन भी शराब पी थी। इसके बाद इमरान ने गुलशन से 20 हजार रुपए और अपना मोबाइल मांगा। समीर ने बताया कि 1 दिन पहले इमरान का 20 हजार रुपए और मोबाइल चोरी हो गया था। इमरान को शक था कि गुलशन ने ही यह काम किया है। गुलशन ने पैसे देने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट हुई। फिर पत्थर से कुचलकर इमरान और सभी ने मिलकर गुलशन का काम तमाम कर दिया।