न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में गुरुवार की रात एक घर में घुसकर युवक दिलीप राणा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। दिलीप राणा को मारपीट कर घायल कर दिया। उसके सर में चोट आई है। आंख में भी चोट है। चेहरे पर चोट है। दिलीप राणा ने बताया कि उसके घर से कुछ रुपया और मोबाइल चोरी हो गया था। उसका भाई मना करके गया था कि कोई आए तो घुसने नहीं देना। तभी अयान खान, रिक्की और एक अन्य युवक आया और दिलीप राणा के घर में घुस गया। मना करने पर धमकी देने लगा। दिलीप राणा के एक रिश्तेदार का बेटा भी वहां था। उसके साथ अयान खान ने बदतमीजी की और गाली दी। इसका विरोध करने पर अयान खान, रिक्की और एक अन्य युवक ने दिलीप राणा को मारपीट कर घायल कर दिया। दिलीप राणा गिर गया तो उसके गले पर जूता पहनकर चढ गया था। इलाके के लोग दौड़े तब हमलावर भाग निकले। दिलीप राणा को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।