न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद आजाद को दो युवकों ने धक्का दे दिया। धक्का लगने के बाद आजाद तेज रफ्तार आ रही मालगाड़ी के सामने गिर गया। उसने बचने की कोशिश की। लेकिन तब तक उसका बायां पैर ट्रेन की चपेट में आ गया था। बायां पैर पूरी तरह कट गया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है। आजाद ने बताया कि उसे धक्का देने वाले युवकों का नाम टोनू और इरशाद है। दोनों उसे घर से बुलाकर शाम 7:00 बजे ले गए थे। सभी युवक नशा करते हैं। आजाद को भी दारू पिलाने की बात कह कर ले गए थे और यह लोग पार्वती घ ट्रेन की पटरी के किनारे बैठे हुए थे। तभी जुगसलाई की तरफ से आदित्यपुर की तरफ जा रही ट्रेन के सामने आजाद को धक्का दिया। सोमवार को जुगसलाई पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।