न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची बाजार में 29 अगस्त को मार्केट बंद कराने और हंगामा करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को 54 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की है। इनके खिलाफ 107/ 16 (3) सीआरपीसी की धारा में कार्रवाई की गई है। इन 54 लोगों को निरुद्ध कर दिया गया है। इन 54 लोगों से भविष्य में भी विधि व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसा पुलिस जांच में सामने आया है। इसी के चलते इन पर कार्रवाई की गई है। अब एसडीओ कोर्ट में इनके खिलाफ आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि साकची बाजार के स्वर्ण दुकानदार संदीप बर्मन का विधि व्यवस्था संधारण के लिए साकची बाजार में तैनात होमगार्ड से बवाल हो गया था। इस मामले में होमगार्ड के आवेदन पर संदीप बर्मन के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और हंगामा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। इसी के बाद साकची बाजार को व्यापारियों ने बंद कराया था। इसमें हंगामा हुआ था। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि जिन लोगों ने हंगामा किया है। उन से भविष्य में भी विधि व्यवस्था भंग होने का खतरा है। इसी के चलते इन 54 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।