न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई के एबी पैलेस होटल में हुई विक्रम सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद अभियुक्त ओम नारायण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह की जमानत याचिका शुक्रवार को कोर्ट ने खारिज कर दी। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार ने जमानत याचिका को खारिज किया है। गौरतलब है कि जुगसलाई के एबी पैलेस होटल में पैसे के लेनदेन के विवाद में विक्रम सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एबी पैलेस के मालिक ओम नारायण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, उनके पुत्र अभिषेक सिंह, समधी राजकुमार उर्फ राजू सिंह, विक्रम के चाचा शत्रुघ्न सिंह और उनकी पत्नी और बेटे आकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
Pingback : टाटानगर रेलवे स्टेशन की जमीन पर बने सिंह होटल पर 40 साल बाद चला बुलडोजर, होटल किया गया जमींदोज + वीडि