न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : बिरसा नगर के लुआबासा का रहने वाला किशोर श्रवण मुंडा दिल्ली के रेलवे स्टेशन से बरामद हुआ है। रेल पुलिस ने दिल्ली के रेलवे स्टेशन से उसे बरामद किया है। परिजनों को इसकी जानकारी रविवार को दी गई। इसके बाद परिजन रविवार को हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंच गए हैं। वह श्रवण मुंडा को अपनी निगरानी में लेकर सोमवार को जमशेदपुर पहुंच जाएंगे। बताते हैं कि श्रवण मुंडा ने रविवार की सुबह एक मोबाइल फोन से अपने परिजनों से बात की। इस दौरान वह काफी रो रहा था। गौरतलब है कि श्रवण मुंडा बिष्टुपुर अलमीरा ग्राउंड पर रोज फुटबॉल खेलने जाता था। 22 जून को भी वह अपने घर से फुटबॉल खेलने निकला था और वापस नहीं लौटा था। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस श्रवण मुंडा की तलाश में जुटी हुई थी।
इसे भी पढ़ें – सोनारी के कागलनगर के रहने वाले सिविल मिस्त्री की डोबो पुल के पास नदी में मिली लाश, 18 जून से थे लापता
22 जून से लापता बिरसा नगर के लुआबासा का रहने वाला किशोर श्रवण मुंडा दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला, a resident of Luabasa, Birsa Nagar, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, missing since June 22, News Bee news, was found at Delhi Railway Station, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, भीKishore Shravan Munda