न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब कंपनी गेट के सामने जेंट्स पार्लर में पार्लर संचालिका कोमल कौर की हत्या कर दी गई है। पार्लर संचालिका की लाश सोमवार को पार्लर में ही मिली। गले पर दुपट्टा से गला घोटने के दाग दिखाई दे रहे हैं। चर्चा की जा रही है कि महिला की गला घोटकर हत्या की है गई है और घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं। बताते हैं कि बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के ठीक सामने एक शराब की दुकान है। शराब के दुकान के बगल में ही जेंट्स पार्लर है। इस जेंट्स पार्लर में महिलाएं भी काम करती थीं। कोमल कौर इसका संचालन करती थी। बताते हैं कि पार्लर रात को बंद नहीं हुआ। पार्लर के सामने से कांच का दरवाजा लगा है। इस वजह से कोई अंदर नहीं देख पाया। सुबह लोग पहुंचे तो पता चला कि पार्लर खुला हुआ है। किसी ने दरवाजा खोला तो अंदर कोमल कौर की लाश पड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर बर्मामाइंस थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि कोमल कौर के चेहरे पर कई जगह चोट के निशान हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले महिला के साथ मारपीट की गई और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। कोमल कौर न्यू बारीडीह की रहने वाली है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।