न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 1 में संजय कुमार सिंह के घर 3 दिसंबर की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना वाली रात संजय सिंह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे। लौटे तो देखा घर में चोरी हो गई है। ताला तोड़कर चोरी हुई थी। पीछे की तरफ से चोर अंदर घुसा था। इस चोरी की एफआईआर 4 दिसंबर को दर्ज की गई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस की एक टीम घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई थी। पुलिस को पता लगा कि बिरसानगर के ही हरि मंदिर के पास जोन नंबर वन बी का रहने वाला रवि तंतु भाई इस घटना में शामिल है।
यह भी पढें – जुगसलाई में संदिग्ध परिस्थितियों में हुए विस्फोट में इस्लाम नगर का छात्र घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने रवि तंतुबाई को उठाया। पूछताछ किया तो उसने चोरी में अपना हाथ होना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का 2 जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान की बाली, सोने का एक चेन, सोने का मांग टीका, दो सोने की अंगूठी और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई छेनी व हथौड़ी और पिलास बरामद किया है। पुलिस ने रवि तंतु बाई को गोलमुरी थाने में पत्रकारों के सामने पेश किया। एडिशनल एसपी ने बताया कि रवि तंतु बाई का मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।