जनपद के विभिन्न स्थानो पर चोरी की घटना कारित करने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इमरान हैदर रिजवी जनपद कौशांबी। सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ग्रामीण अंचलो में गृह भेदन तथा पशु चोरी की घटनायें बढ़ रही थी इसके दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद कौशाम्बी में विगत 10 वर्षों में प्रकाश में आये चोरो व नकबजनों का सत्यापन कराया जा रहा था इसी क्रम में आज गिरफ्तार 05 अभियुक्तों व इनके गैंग से सम्बन्धित कुछ अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आयें। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी चायल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चरवा पुलिस प्र0नि0 आलोक कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 27.12.2022 को समय करीब 04.05 बजे सुबह इस गैंग द्वारा चोरी की घटना का प्रयास करते समय सटीक सूचना के आधार पर बबूरा मोड़ के पास से 05 अभियुक्तों को धर दबोचा गया । अभियुक्तगणों से पूछताछ पर इस गैग द्वारा की जाने वाली 05 घटनाओं का खुलासा हुआ जिसको इनके द्वारा स्वीकार किया गया । इनके पास से चोरी की धनराशी से शेष बचे हुये 26,800/- रू0 बरामद किये गये तथा गैंग के सदस्य अंकुश त्रिपाठी के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया । इनके जेल जाने से निश्चित रूप से पशु चोरी व गृह भेदन की घटनाओं में रोक लगेगी।
न्यूज़ बी नेटवर्क कौशांबी उत्तर प्रदेश