न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के पारडीह की रहने वाली सावित्री कुमारी से ठगों ने अमेजॉन मर्चेंट प्लेटफार्म फिलीपींस प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹189000 की ठगी की है। शुक्रवार को इस मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाने में की गई। साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सावित्री कुमारी ने साइबर थाना प्रभारी को बताया कि उसे मोबाइल पर मैसेज भेज कर एमाजॉन मर्चेंट प्लेटफार्म फिलीपींस प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी देने का ऑफर दिया गया। मैसेज में था कि 3 घंटे काम करने पर छह लाख रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। सावित्री ने लिंक पर क्लिक किया और व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू की। इसी बीच टास्क के रूप में खाली पेज भेजा गया, जिसको भरकर भेजना था।
कहा गया कि रिवार्ड मिलेगा। 26 दिसंबर तक यह सिलसिला चलता रहा। नौकरी लगाने के नाम पर साइबर ठगों ने 23 दिसंबर को ₹240 अपने खाते में मंगाए। फिर ₹469 और फिर ₹550 मंगाए। इस तरह कुल 22 बार में ₹189000 अलग-अलग खाता नंबर पर साइबर बदमाशों ने मंगाए। साइबर बदमाश यह कहकर रुपए मंगवा रहे थे कि उनकी तरफ से दोगुना करके वापस खाते में भेजा जाएगा। सावित्री बदमाशों के झांसे में आ गई और उसने लगातार रकम भेजनी शुरू कर दी। जब उसके खाते में दोगुनी रकम नहीं आई तब उसे ठगी का अहसास हुआ। बिष्टुपुर थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Pingback : उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिका नगर में व्यक्ति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमा