जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के यीशु भवन के पास एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और सामान पार कर दिया है। यह दुकान कपाली के रहने वाले मोहम्मद अलाउद्दीन की है। राड के सहारे दुकान का ताला तोड़ा गया। अलाउद्दीन ने बताया कि घटना की जानकारी आजाद नगर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अलाउद्दीन ने बताया कि पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।