Home > India > हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत

हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत

crpf-heart-attack

– नक्सल प्रभावित कोरबा में सीआरपीएफ के सी कंपनी में था तैनात

न्यूज़ बी रिपोर्टर, खूंटी : खूंटी जिले के अड़की प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित कोरबा में सीआरपीएफ 94 बटालियन के सी कंपनी में तैनात एक जवान की मंगलवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। मृतक जवान 32 वर्षीय सी शंकर तमिलनाडू के धरमापुरी जिले के मारंगदहल्ली का रहने वाला था। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को मृतक जवान का शव उनके पैतृक घर के लिए भेजा जाएगा। खूंटी स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह कोरबा स्थित कैंप में सुबह जवानों का कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण चल रहा था। इसी क्रम में करीब दस बजे सी शंकर चक्कर खाकर अचानक पीछे की ओर गिर गए। उनके साथियों ने उसे उठाकर तत्काल प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अड़की स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकोें ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खूंटी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने जवान की मृत्यु हार्ट अटैक से होने की बात कही। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बुधवार को भेजा जाएगा शव

मृतक जवान तमिलनाडू के धरमापुरी जिले के मारंगदहल्ली का रहने वाला था। रात में हवाई जहाज नहीं रहने के कारण जवान का पार्थिव शरीर को बुधवार को उनके पैतृक गांव के लिए भेजा जाएगा। सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह की अगुवाई में मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को सुरक्षित रखकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उनके साथ रहने वाले जवानों ने बताया कि मृतक सी शंकर को किसी प्रकार का शारीरिक परेशानी नहीं था। अचानक घटना घटने से कैंप के साथी जवान सदमे में हैं।

16 को छुट्टी में घर जाने वाला था सी शंकर

सीआरपीएफ का जवान सी शंकर 16 सितंबर को छुट्टी पर घर जाने वाला था। लेकिन दुर्भाग्यवश उनका शव घर जाएगा। जानकारी के अनुसार मृतक जवान की शादी हो चुकी है। उनका सात वर्षीय बेटी व आठ माह का लड़का है। सी शंकर वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में योगदान दिए थे। वे 2012 से 2017 तक जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ 92 बटालियन में पदस्थापित थे। इसके बाद 18 अगस्त 2017 में वे सीआरपीएफ 94 बटालियन में आए थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!