न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्थित कोर्ट में जिला बार एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में मंगलवार को रांची से प्रशिक्षण लेकर लौटे 9 अधिवक्ताओं का स्वागत किया गया। यह अधिवक्ता मीडिएटर की ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। इन्हें न्यायालय ने मीडिएटर के तौर पर नियुक्त किया है। स्वागत समारोह भूतपूर्व सहायक सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता के नेतृत्व में हुआ। जिन 9 मेडिएटर को सम्मानित किया गया। उनमें रंजन धारी सिंह, निमलेंदु बनर्जी, सुनील सिंह, अमिताभ कुमार, सोमादास, प्रीति मुर्मू, मौसमी चौधरी, जावेद खान और कृष्ण प्रसाद हैं। पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 9 मीडियेटरों में 6 पुरुष और 3 महिला अधिवक्ता हैं। अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि झालसा ने अधिवक्ताओं को रांची में 40 घंटे की ट्रेनिंग दी है और यह लोग सफलतापूर्वक ट्रेनिंग संपन्न करने के बाद लौटे हैं। स्वागत समारोह में अधिवक्ता सुधीर पांडे, नीरज पांडे, लीना मोहंती, कविता सिंह, विनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, रमेश राव और महेश कुमार मौजूद थे।