न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में अधिवक्ता सिकंदर सिंह पर गोली चलाने के मामले में सीतारामडेरा थाना में अज्ञात हमलावर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस मामले में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने और जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
दूसरी तरफ,गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के रहने वाले विवेक कुमार के साथ गोविंदपुर के ही श्री शर्मा और आशीष राय ने मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में विवेक के आवेदन पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक अन्य घटना में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में ट्यूब गेट के पास एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। इस मामले में युवक के परिजन जरीना खातून के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को के रहने वाले एक युवक रोशन गोस्वामी के साथ नीलडीह में मारपीट हुई है। मारपीट करने के बाद युवकों ने उसके पास से लूट करने की कोशिश की। युवक उसका पैसा लूटने के चक्कर में थे। इस मामले में पुलिस ने बिरसा नगर के रहने वाले आयुष और गोलमुरी के नामदा बस्ती के रहने वाले शक्ति सिंह उर्फ चूहा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने आयुष को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेज दिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।