न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची में डीसी ऑफिस से जिला प्रशासन का कुपोषण रथ मंगलवार को रवाना हुआ। डीसी सूरज कुमार की मौजूदगी में समाज कल्याण अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया। इस मौके पर बोलते हुए डीसी सूरज कुमार ने बताया कि यह रथ सभी प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में जाकर महिलाओं में जागरूकता पैदा करेगा कि वह सुझाए गए डाइट के अलावा सब्जी, दूध, अंडा, मांस आदि का भी सेवन करें। ताकि उनका बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं स्पेशल डाइट लें। ताकि कुपोषण को दूर किया जा सके।