न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : लमुरी में लायंस क्लब आफ गोलमुरी की तरफ से शनिवार को एक जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का आयोजन लायंस क्लब गोलमुरी के पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह की तरफ से आयोजित किया गया। बलदेव सिंह ने बताया कि यह शिविर इसलिए आयोजित किया गया है। ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े। हर वह अपना ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल चेक कराएं और अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने बताया कि 125 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया था और इतने ही लोगों ने इस शिविर में आकर ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कराई।