न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांचीः रसोई गैस की कीमत बढ़ोतरी में के बाद अब रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान पर है। शनिवार को पेट्रोल की कीमत 98.38 रूपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 97.61 प्रति लीटर तक पहुंच गई है। रांची में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 37 पैसे की वृद्धि हुई है। पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमत में 2.17 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं एक महीने में डीजल की कीमत कम से कम 4.04 रुपये बढ़ी है।
शुक्रवार को रांची में पेट्रोल की कीमत 98.09 रूपये प्रति लीटर थी। डीजल 97.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतें लगातार बदल रही हैं। इसका असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। शुक्रवार को रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया था। ये कीर्तिमान शनिवार की सुबह टूट गया। माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन में डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सीधा असर मध्यमवर्गीय परिवार और वेतनभोगी तबके पर पड़ेगा।
रांची ट्रांस्पोर्ट एंड गुड्स एसोसिएशन के पूर्व अध्य्क्ष सुनील सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ, शहर में माल सप्लाई करने वाले वाहनों के लिए नए नियम से मुसीबत खड़ी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ डीजल की बढ़ती कीमत से ट्रास्पोर्टरों की हालत खराब है। कई ट्रांस्पोर्टर अपनी गाड़ी बेच रहे हैं। मगर, सरकार का इस तरफ ध्यान ही नहीं है। झारखंड में प्रतिमाह डीजल औसतन 1 लाख 35 हजार किलोलीटर बिकता है। वर्तमान में झारखंड में डीजल पर 22 प्रतिशत वैट और प्रतिलीटर 1 रुपये सेस लग रहा है। उन्होंने कहा कि वह बहुत पहले से प्रमुखता से इस समस्या को उठाते रहे हैं। पड़ोसी राज्य में वैट कम होने की वजह से झारखंड में स्थापित उद्योगों द्वारा प्रतिमाह 30 हजार किलो लीटर डीजल का आयात पश्चिम बंगाल से किया जा रहा है। इसका सीधा नुकसान राज्य सरकार के राजस्व को हो रहा है। सरकार को इसे देखते हुए सेस और वैट कम करने पर विचार करना चाहिए।
ऐसे बढ़ती गयी कीमतेंः
तारीख पेट्रोल डीजल
नौ अप्रैल 88.07 85.50
नौ मई 88.57 86.34
नौ जून 91.86 91.29
नौ सितंबर 98.35 97.61