न्यूजबी रिपोर्टर जमशेदपुर : रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जमशेदपुर के खैरबनी में प्रशिक्षित 238 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा और उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं की। इन युवाओं को सरकार ने रोजगार दिलाया है। प्रेज्ञा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल जमशेदपुर के खैरबनी में संचालित है। यहां के 238 छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इनमें अनुसूचित जनजाति के 174, अनुसूचित जाति के साथ ओबीसी के 51 और अल्पसंख्यक वर्ग के 6 छात्र शामिल हैं। इन सभी छात्रों का प्लेसमेंट शापूरजी पल्लोनजी की कंपनी के अलावा ऑटोमेटिव एक्सेल और विलास जावेडकर जैसी नामी कंपनियों में हुआ है। सभी छात्रों ने कल्याण गुरुकुल में निर्माण और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कल्याण गुरुकुल में छात्रों को वेल्डर, कारपेंटर, प्लंबर आदि ट्रेड में प्रशिक्षण देने के साथ प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाती है।