न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चाईबासा टोली स्थित मिट्टी के घर गिरने से दबकर महिला दशमी बंदेया की मृत्यु हो गई और उसके साथ सोई उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। बुधवार की रात्रि तेज बारिश से चाईबासा टोली स्थित मिट्टी का घर रात में अचानक गिर गया। इसमें घर के अंदर सो रही मांऔर बेटी दब गईं। घर गिरने से पूरे मोहल्ले में हल्ला मच गया। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दशमी बंदया और उसकी बेटी दोनों को लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे। रास्ते में दसमी बंदया की मौत हो गई। दशमी बंदया के पति राजू बदया कि भी मौत हो गई है। वह मजदूरी करके अपनी एक बेटी और एक बेटा का भरण-पोषण करती थी। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश में उसका कच्चा मकान गिरा। दसमी बंदेया मूल रूप से चाईबासा की रहने वाली है। कमाने खाने के लिए पिछले काफी वर्षों से हटिया के चाईबासा टोली में कच्चा मकान बनाकर रह रही थी। मामले की जानकारी मिलने पर वार्ड 52 के पार्षद निरंजन कुमार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पार्षद ने अपने स्तर से एक बोरा चावल, गेहूं, दाल, नमक, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर दी है। वहीं, नामकुम के अंचलाधिकारी सुरेंद्र उरांव एवं कर्मचारी रविंदर ने परिवारिक सहायता के तहत तत्काल ₹5000 की आर्थिक मदद की है। अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सरकारी योजना के तहत इनका आवास बनवाया जाएगा