न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : यातायात पुलिस ने साकची में जुबली पार्क गेट के सामने शनिवार को नो एंट्री में लगे दो पहिया वाहनों और कार को जप्त किया। यहां से तकरीबन 50 से अधिक दोपहिया वाहन जप्त किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इन सभी से जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि कई दिनों से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कर्मचारी माइक लगाकर ऐलान कर रहे थे कि जुबली पार्क गेट और बागे जमशेद गोल चक्कर के बीच नो पार्किंग एरिया में गाड़ियां न लगाएं। इसके बावजूद लोग गाड़ी लगा रहे थे। इसीलिए कार्रवाई की गई है। सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है। लोगों से जुर्माना लेकर इसे छोड़ा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह इस इलाके में नो पार्किंग एरिया में वाहन न खड़ा करें। वरना जब्त कर लिया जाएगा।