न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा के नेतृत्व में नगर निकाय, नगर परिषद और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिला। केंद्रीय मंत्री को मेयर ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से महाधिवक्ता की राय के आधार पर नगर निकाय, नगर परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष के संवैधानिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। मेयर ने उन्हें बताया कि महाधिवक्ता ने राय दी है कि मेयर को नगर परिषद की बैठक बुलाने, बैठक की तिथि निर्धारित करने व परिषद की बैठक में शामिल किए जाने वाले एजेंडा को निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं है। प्रतिनिधि मंडल में मेदिनीनगर की मेयर अरुणा शंकर, लातेहार नगर पंचायत की अध्यक्ष सीतामणी तिर्की, गोड्डा नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, खूंटी नगर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन पाहन, रामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष योगेश बेदिया व उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो आदि थे। मेयर ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की।