न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो के कुमरूम बस्ती के रहने वाले नाबालिग सुजीत गोराई की हत्या कर दी गई थी। उसका शव 11 सितंबर को पहाड़ पर मिला था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। किशोर की हत्या किसने की। क्यों की। इसे लेकर पुलिस की जांच अभी अटकी हुई है। इसके विरोध में सुजीत गोराई के परिजनों ने गोराई कुल्लू समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से मामले की शिकायत की। समिति के लोगों ने एसएसपी को बताया कि जहां नाबालिग की लाश मिली थी वह कभी भी काफी वीरान जगह है। वहां नाबालिग का जाना असंभव है। इसलिए साफ है कि किसी ने उसकी हत्या की है। एसएसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।