न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
महिला को धोखा देकर यौन शोषण करने के आरोपी दीपक सोरेन को कदमा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दीपक सोरेन को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। दीपक सोरेन पर सुंदर नगर थाना क्षेत्र के नरवा पहाड़ी इलाके की महिला के साथ धोखाधड़ी कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इस मामले में कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी दीपक कदमा थाना क्षेत्र के आईटीसी फ्लैट का रहने वाला है।