Home > Business > भुइयांडीह में झारखंड मजदूर संघ और टाटा दलित साफ सफाई मजदूर संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रतन टाटा के पत्र को लेकर टाटा स्टील पर साधा निशाना

भुइयांडीह में झारखंड मजदूर संघ और टाटा दलित साफ सफाई मजदूर संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रतन टाटा के पत्र को लेकर टाटा स्टील पर साधा निशाना

tata-steel-dhamki

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :  भुइयांडीह में झारखंड मजदूर संघ और टाटा दलित साफ-सफाई मजदूर संघ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टाटा स्टील पर निशाना साधा है। झारखंड मजदूर संघ के अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने कहा कि रतन टाटा को जो पत्र भेजा गया था। उसका जवाब आया है। उन्होंने कहा कि दो पत्रों में यह जवाब आया है। दुलाल भुइयां ने कहा कि अपने पत्र के जवाब में रतन टाटा ने कहा है कि साफ सफाई करने वाले मैट्रिक पास मजदूरों को नौकरी दी जाएगी। इस पर सवाल उठाते हुए दुलाल ने कहा कि मैट्रिक पास की शर्त बिल्कुल गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। साफ सफाई कर्मी मैट्रिक पास करके क्या करेगा। उन्होंने कहा कि जैसे पहले बिना पढ़े लिखे मजदूरों को साफ सफाई के काम में लिया जाता था। वैसे ही अब भी किया जाए। मैट्रिक की शर्त लगाकर टाटा स्टील साफ सफाई कर रहे मजदूरों को स्थाई करने और उन्हें नौकरी देने से कतरा रही है। दुलाल भुइयां ने कहा कि वह अब प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जाकर अपनी मांग रखेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति को भी पत्र भेजा जाएगा। जरूरत पड़ी तो दिल्ली के जंतर मंतर जाकर वहां धरना प्रदर्शन होगा। इसके बाद बिष्टुपुर आकर रीगल मैदान में ठेका मजदूर, सफाई मजदूर समेत अन्य असंगठित कामगार टाटा स्टील के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!