Home > India > भाभानगर में एक घर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

भाभानगर में एक घर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

bhabha-nagar mein ghar gira

कोकर के भाभानगर में ललिता देवी के घर की एस्बेस्टस की छत गिर गई। घर गिरने से तकरीबन ₹50000 का नुकसान हुआ है। कमरे में रखी टीवी, कपड़ा सब बर्बाद हो गया है। ललिता देवी ने बताया कि वह लोग इसी कमरे में सोते थे। लेकिन इत्तफाक से घटना वाली रात सभी लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे।

बिष्टुपुर में भालोटिया इंजीनियरिंग की जमीन रैयत को  वापस करने का पीठासीन अधिकारी चंपई ने दिया आदेश, अधिग्रहण के बाद करार के अनुसार कार्य नहीं करने का आरोप

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 की धारा-49(5) के तहत पीठासीन पदाधिकारी बने मंत्री चम्पाई सोरेन के  न्यायालय ने जमीन के अधिग्रहण के बाद भी उसका उपयोग नहीं करने पर सख्त रवैया अपनाया है। अपने आदेश में अधिग्रहित भूमि रैयत को लौटाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 की धारा-49 (5) के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के मेसर्स भालोटिया इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड, मेन रोड बिष्टुपुर, जमशेदपुर को अधिग्रहित भूमि पर कम्पनी द्वारा किये गए करार के अनुसार कार्य नहीं किया गया है। इस कारण रैयत से ली गई जमीन को माननीय न्यायालय के द्वारा रैयत बिजय सिंह, खूंटाडीह, थाना सोनारी, जिला पूर्वी सिंहभूम को कुल रकबा 5.63 एकड़ भूमि वापसी का आदेश पारित किया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!