न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में नदी किनारे स्थित एक धार्मिक स्थल कर्बला पर एक युवती को जंजीर से बांधकर रखा गया था। युवती के बारे में जानकारी मिलने पर एक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मौके पर पहुंचकर युवती को जंजीरों से छुड़वाया और बिष्टुपुर पुलिस को सौंप दिया। बिष्टुपुर पुलिस ने युवती से पूछताछ की। युवती के माता-पिता भी थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उस पर शैतानी साया है। इसीलिए उसे इस धार्मिक स्थल पर लाया गया था। अपनी बेटी को अपनी मर्जी से यहां लाए थे। परिजनों ने बताया कि उनकी छोटी बेटी की एक बार तबीयत खराब हुई थी तो वह उसे कर्बला लाए थे वह ठीक हो गई थी इसीलिए बड़ी बेटी की तबीयत खराब हुई तो उसे भी कर्बला लाया गया परिजनों ने कहा कि उन्होंने खुद उसे कर्बला में जंजीर से बांध दिया था। युवती के माता-पिता से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस की जांच कर रही है। पुलिस युवती की मेडिकल जांच कराएगी। जांच के बाद घटना की सच्चाई सामने आएगी।
ремонт ноутбуков смартфонов