न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के नार्दन टाउन पार्क रोड के रहने वाले दिनेश पारीख के घर पर तीन युवकों ने धावा बोला। इन तीनों युवकों ने लूटपाट का प्रयास किया। तीनों युवकों को आसपास के लोगों ने शोर मचाने पर धर दबोचा और बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया। बिष्टुपुर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए इन आरोपितों में कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का बाबा फर्नीचर के पास रहने वाला आरिफ, धतकीडीह के ही बैंक ऑफ इंडिया के पास जलालुद्दीन टावर का रहने वाला जीशान और बिष्टुपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लाइन नंबर 6 का रहने वाला अब्दुल तनवीर शामिल हैं।