न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट के पास मरीन ड्राइव गोल चक्कर पर मंगलवार को एक केटीसी ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। कार सवार साकची की तरफ से मानगो जा रहा था। कार चालक नमन सिंह ने बताया कि उसने काफी शोर मचाया कि ट्रेलर रोक दो। लेकिन ट्रेलर चालक ने ट्रेलर नहीं रोका। कार को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे निकल गया। टक्कर लगने के बाद कार आगे नहीं बढ़ पा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने कार को सड़क से हटाने के लिए क्रेन का सहारा लिया। जब तक कार सड़क पर थी। मरीन ड्राइव गोल चक्कर पर जाम की स्थिति बनी रही। केटीसी ट्रेलर के ड्राइवर राकेश कुमार ने बताया कि वह ट्रेलर पर माल लादकर गम्हरिया से टेल्को जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।