न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर के कीनन स्टेडियम के पास रविवार को एक वाहन ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार सड़क पर गिरा और वाहन उसे कुचलता हुआ निकल गया। इससे घटनास्थल पर ही स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए कई लोगों को बुलाया। लेकिन, कोई पहचान नहीं सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश पुलिस कर रही है। ताकि, उस वाहन का पता लगाया जा सके। जिसने दुर्घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि इन दिनों शहर में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। जुबली पार्क की सड़क बंद कर दिए जाने से जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स और कीनन स्टेडियम के बगल से होकर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया है। इसी के चलते हादसे हो रहे हैं।
Pingback : शहीद शेख भिखारी के नाम पर अरबी उर्दू विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग, आम बागान में सभा कर दी गई