Home > Education > नीट में फिजिक्स रही कठिन, बायलॉजी आसान

नीट में फिजिक्स रही कठिन, बायलॉजी आसान

neet 2021

20 परीक्षा केंद्रों पर 12350 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा

न्यूज़ बी संवाददाता, रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की तरफ से रविवार को रांची में 20 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें से 12350 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। फिजिक्स के सवाल मुश्किल रहे। बायोलॉजी के सवाल आसान रहे। केमिस्ट्री के प्रश्न भी कुछ कठिन रहे। छात्रों ने बताया कि फिजिक्स और केमिस्ट्री में अधिकांश प्रश्न न्यूमेरिकल पर आधारित रहे। इन्हें हल करने में काफी समय लगा। छात्र रोहित ने बताया कि 200 प्रश्न हल करने के लिए न्यूमेरिकल प्रश्नों की वजह से समय कम था। नीट की कोचिंग करने वाली एक संस्था के सुरेश कुमार ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न मुश्किल थे। कई सवाल छूट गए। न्यूमेरिकल आधारित प्रश्न होने की वजह से समय कम पड़ गया था। जबकि बायोलॉजी के प्रश्न आसान रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!