न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: डीसी सूरज कुमार ने साकची स्थित डीसी ऑफिस में तकनीकी विभागों लघु सिंचाई, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग आदि के कार्यपालक अभियंताओं के साथ सोमवार को बैठक की। इस बैठक में उन्होंने यह कहकर योजनाओं की समीक्षा की और निर्देश दिया कि भू अर्जन के कारण जिन सड़कों के निर्माण में बाधा आ रही है उन्हें दूर किया जाए। आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु जमीन संबंधी समस्या को अपर उपायुक्त को निपटाने का निर्देश दिया। जो योजनाएं फॉरेस्ट लैंड क्लीयरेंस में फंसी हुई हैं उनके लिए वन प्रमंडल के प्रतिनिधि को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। डीसी ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि जो सड़कें मेंटेनेंस पीरियड में हैं, उनमें अगर गड्ढे हो गए हैं तो इन्हें ठीक कराया जाए। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिन आगनबाड़ी केंद्रों में अभी विद्युतीकरण नहीं हुआ है। वहां विद्युतीकरण भी कराया जाए।