न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को में अजीत कुमार के घर में घुसकर चोरों ने कीमती सामान और नकदी पार कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साकची में होटल लाइन में इंद्रपाल सिंह पर जसपाल सिंह, मनमोहन सिंह और एक अज्ञात ने दुकान में घुसकर गल्ले से रुपए निकाल लिया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी तरफ, गुरुद्वारा बस्ती की रहने वाली मेनका कौर ने गाली गलौज करने और घर में घुसने पर रोक लगाने के आरोप में 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोनारी थाना पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी समीर गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। समीर को रामजन्म नगर के रोड नंबर 1 का रहने वाला है। यही नहीं जिस का अपहरण हुआ था उस किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है। दूसरी तरफ सुंदर नगर के रहने वाले लखींद्र पात्रों के घर के पास से मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। इसी तरह परसुडीह थाना क्षेत्र के शंकरपुर के रहने वाले गिरजा शंकर की बाइक चोरी चली गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने जुगसलाई और टेल्को में छापामारी की है। जुगसलाई में परवेज और सिराजुद्दीन के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं टेल्को में जेम्को चौक के सौरभ और लक्ष्मी नगर के राजेश विप्लव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। गोविंदपुर पुलिस ने जोजोबेरा टेंपो स्टैंड के पास एक स्कूटी बरामद की। इसमें से ढाई सौ ग्राम गांजा मिला है। आरोपी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने गोविंदपुर इलाके में छापामारी कर 5 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।