चुटिया की रहने वाली एक युवती के साथ नामकुम के रहने वाले पूरन स्वांसी नामक युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है। इस मामले में युवती के आवेदन पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ज्योति ने आरोप लगाया कि आरोपित शादी का झांसा देकर चार साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। जब युवती ने आरोपित पर शादी का दबाव डाला तो वह फरार हो गया। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। मोबाइल पर फोन करने पर यह स्विच ऑफ बता रहा है। इसके बाद युवती को एहसास हुआ कि युवक ने उसे धोखा दिया है। युवती बुधवार को चुटिया थाने पहुंची और आरोपित पूरन स्वांसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी पूरन स्वांसी की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।