न्यूज़ बी जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के लोहार लाइन में साकची के बागान नंबर 4 के रहने वाले तरुण कुमार के साथ कुछ लोगों ने पुराने विवाद में मारपीट की है। इस मामले में तरुण कुमार के आवेदन पर लोहार लाइन के रहने वाले गौरी शंकर शर्मा, रमाशंकर शर्मा, दीपक शर्मा, कुंती देवी और कुणाल शर्मा के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में तरुण का इलाज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।