न्यूज़बी रिपोर्टर, रांची : कोकर में तिरिल के पास मंगलवार को शक्ति नगर इलाके में कई घरों में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ा। हाई वोल्टेज आने से कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए। किसी का पंखा जल गया तो किसी का फ्रिज खराब हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता से की। लेकिन देर रात तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। इससे लोगों में नाराजगी है। इलाके के लोगों ने बताया कि शाम 5:00 बजे से हाई वोल्टेज आ रहा है। एक बार बिजली चली गई थी। दोबारा बिजली आई। तब भी हाई वोल्टेज आ रहा है। रमेश कुमार ने बताया कि उनके घर के किचन में एक बल्ब लगा था। जो तेज आवाज के साथ फट गया। इत्तेफाक से वहां कोई नहीं था। वरना वह घायल हो सकता था।
दूसरी तरफ, राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। कोकर के चूना भट्टा, शिव मंदिर, बैंक कॉलोनी आदि इलाके में सुबह कई घंटे बिजली गुल रही। बाद में लगभग 10:00 इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं दूसरी तरफ कांके ब्लॉक के अरसांडे में वीआईपी कॉलोनी में बिजली आपूर्ति गुल हो गई। वीआईपी कॉलोनी के संजीव सिंह ने बताया कि इस इलाके में सुबह से ही बिजली नहीं थी। बाद में पता चला कि अरसंडे में वीआईपी गली के सामने स्थित ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर ठीक कराने में लगे रहे। देर शाम ट्रांसफार्मर लगाया गया और इसके बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
अरगोड़ा इलाके में बुधवार को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
अरगोड़ा इलाके के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 33 केवीए अरगोड़ा पावर सबस्टेशन में मरम्मत के काम के चलते सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान अरगोड़ा, कडरू, गौरी शंकर नगर, पुनदाग, अशोक नगर, अशोक विहार और ओल्ड अरगोड़ा चौक आदि एरिया में बिजली गुल रहेगी।
बुधवार को 33 केवी पॉलिटेक्निक पावर सब स्टेशन लाइन में भी शट डाउन रहेगा। सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक यहां बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान पावर सब स्टेशन में मरम्मत का काम चलेगा। मेन रोड, सुजाता चौक, चर्च रोड, पथलकुदवा, क्लब रोड, चर्च कंपलेक्स और आजाद बस्ती आदि इलाके में बिजली आपूर्ति गुल रहेगी।
बुधवार को बांध गाड़ी फीडर भी बाधित रहेगा। इस दौरान यहां सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस इलाके में पेड़ की डालों की छंटाई का काम होगा। इस दौरान बांध गाड़ी, दीपाटोली और सुरेंद्रनाथ स्कूल के आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
अपर बाजार में सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस फीडर में मरम्मत का काम होगा। इसके चलते कालीनाथ स्ट्रीट, जज कॉलोनी और एसएन टावर के आसपास के इलाकों समेत सुधानंद रोड तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। टेलीफोन एक्सचेंज फीडर भी मरम्मत के काम के चलते बंद रहेगा। इस इलाके में सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 1:00 बजे तक टेलीफोन एक्सचेंज के आसपास का इलाका, सेवा सदन, लेक व्यू अपार्टमेंट के आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दोपहर 12:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक गांधी नगर फीडर भी बाधित रहेगा और कांके रोड, रिलायंस मॉल, राजा बागान, हतमा आदि इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कांके फीडर दोपहर 12:00 से 2:00 तक बाधित रहेगा। इस दौरान कांके रोड, प्रेम नगर, चौड़ी बस्ती, मिल्लत कॉलोनी, सुंदर नगर आदि इलाके में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जयपुर फीडर में भी मरम्मत का काम चलेगा। इस दौरान जयपुर, कामता, नया सोसो और धनैया सोसो इलाके में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।