न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने गुरुवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा है। लक्ष्य के अनुरूप सभी विभागीय अधिकारी राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करें। विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, घाटशिला और मानगो ने अगस्त में लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य से ज्यादा का राजस्व संग्रहण किया गया है। वहीं सालाना लक्ष्य के विरूद्ध विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा 45%, घाटशिला 39% और मानगो द्वारा 78% राजस्व संग्रहण किया गया है। जिला परिवहन कार्यालय ने भी अगस्त माह में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की है। सालाना लक्ष्य़ के विरूद्ध वाणिज्य कर विभाग के सभी सर्कल( जमशेदपुर, सिंहभूम, आदित्यपुर, शहरी) ने भी अगस्त माह का राजस्व संग्रहण लक्ष्य के अनुरूप किया है। सालाना लक्ष्य के विरूद्ध एमवीआई ने 15%, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने 29%, मानगो नगर निगम ने 44% व जुगसलाई नगर परिषद ने 49%, निबंधन कार्यालय ने 32% और जिला कृषि कार्यालय ने 51% राजस्व का संग्रहण किया है। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारी जिनके कार्यालय द्वारा राजस्व संग्रहण अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, उन्हें राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए।