न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 के रहने वाले राहुल कुमार ने पुलिस की पिटाई के बाद शर्मिंदगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। शव मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहुल एचडीएफसी बैंक में काम करता था। परिजनों का कहना है कि राहुल को गुरुवार को कदमा थाना पुलिस ने पीटा था। घटना तब घटी थी, जब राहुल बिष्टुपुर के एक होटल से पार्टी कर लौट रहा था। वह नशे में था। रास्ते में पुलिसकर्मी मिले और उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। रात को ही राहुल को घर लाया गया था। वह अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब सब उठे तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है और राहुल का शव फंदे से लटक रहा है। इस मामले से लोग नाराज हैं। लोगों की मांग है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाए।