न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया। बताते हैं कि यह हमला धारदार हथियार से किया गया। बीच-बचाव करने आई भाभी को भी घायल कर दिया। घटना शनिवार की है। घटना के बाद घायल भाई को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
गोलमुरी के हावड़ा ब्रिज के पास रहने वाले जितेंद्र मालाकार पर उसके छोटे भाई अजय मालाकार ने हमला किया है। जितेंद्र की पत्नी रोमा देवी ने बताया कि उनका घर बन रहा है। जितेंद्र अपने पिता के साथ घर में खिड़की लगाने को लेकर बात कर रहे थे। तभी छोटा भाई अजय मालाकार और धारदार हथियार से उन पर वार कर दिया। जब रोमा देवी बीच-बचाव करने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की। बेटी ज्योति के साथ भी मारपीट की गई। रोमा देवी ने बताया कि अजय की पत्नी रूबी और बेटा सुमित हाकी लेकर आ गया और उसने हाकी से मारपीट की। घटना की शिकायत पुलिस से कर दी गई है।